सेना प्रमुख ने जन्म की तारीख दस मई 1950 स्वीकार की थीः रक्षा मंत्रालय
उम्र को लेकर सेना प्रमुख का संघर्ष रक्षा मंत्रालय में गंभीर मामला बनता जा रहा है और मंत्रालय का कहना है कि जनरल वी. के. सिंह ने लगभग तीन वर्ष पहले ‘बिना शर्त लिखित में’ स्वीकार किया था कि उनका जन्मदिन दस मई 1950 है.
X
- नई दिल्ली,
- 04 सितंबर 2011,
- (अपडेटेड 04 सितंबर 2011, 3:39 PM IST)