नासिक स्थित उड्डयन केंद्र से सटे एक रिहाइशी इलाके के पास एक चीता हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से सेना के दो मेजर की मौत हो गई है.
सूत्रों ने बताया कि सेना के उड्डयन कोर का हेलीकॉप्टर सुबह के करीब सवा नौ बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
पुलिस महानिरीक्षक (पुलिस प्रशिक्षण) निखिल गुप्ता ने बताया, ‘उड्डयन केंद्र के पास सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हमारे पास यह सूचना है कि इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. ऐसा लगता है कि यह दुर्घटना कुछ तकनीकी गड़बड़ी के चलते हुई.’