जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में एक सैन्य शिविर परिसर में आग लगने से एक अधिकारी की मौत हो गई.
अधिकारियों ने बताया कि विद्रोह विरोधी अभियानों से जुड़ी सेना की 5-पैरा यूनिट के लेफ्टिनेंट कर्नल एस आप्टे की बीती रात उस समय मौत हो गई जब बांदीपुरा स्थित सैन्य शिविर परिसर में आग लग गई.
अधिकारियों ने बताया कि शिविर में मौजूद अन्य सैन्यकर्मी सुरक्षित हैं. आग संभवत: शॉर्ट सर्किट से लगी. सेना के अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं.