scorecardresearch
 

पाकिस्‍तान, पीओके के शिविरों में 2500 आतंकी: सेना

सेना के एक शीर्ष कमांडर ने कहा है कि पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में प्रशिक्षण शिविरों में करीब 2,500 आतंकवादी डेरा डाले हुए हैं.

Advertisement
X
आतंकियों का खौफ
आतंकियों का खौफ

सेना के एक शीर्ष कमांडर ने कहा है कि पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में प्रशिक्षण शिविरों में करीब 2,500 आतंकवादी डेरा डाले हुए हैं.

Advertisement

दक्षिणी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल के टी पटनायक ने संवाददाताओं से कहा कि करीब 300 आतंकवादी पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर के अग्रिम इलाकों में डेरा डाले हुए हैं.

उन्होंने कहा, ‘हमारे अपने सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में 2,000 से 2,500 आतंकवादी हैं. हालांकि अग्रिम क्षेत्र (सीमा से लगने वाले इलाके) में 300 से करीब आतंकवादी डेरा डाले हुए हैं.’

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति के बारे में पूछे जाने पर सेना के कमांडर ने कहा कि यह बेहतर है.

Advertisement
Advertisement