scorecardresearch
 

दिल्‍ली में 500 झुग्गियां जलकर हुईं खाक

दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल के सटे माता सुंदरी मार्ग के पास बीती रात झुग्गियों में भयंकर आग लग गई. आग से करीब 500 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं.

Advertisement
X

दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल के सटे माता सुंदरी मार्ग के पास बीती रात झुग्गियों में भयंकर आग लग गई. आग से करीब 500 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं. आग से लकड़ी की 100 दुकानें भी स्वाहा हो गईं.

Advertisement

आग बुझाने के लिये फायर के 22 गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग बुझाने के लिए दमकलकर्मियों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी. चश्मदीदों के मुताबिक आग रात ढ़ाई बजे किसी झुग्गी से लगी और पूरे इलाके की झुग्गियों और दुकानों को चपेट में ले लिया. हालांकि आग कैसे लगी इसका पता अब तक नहीं लग पाया है.

बस्ती के लोग इसके पीछे किसी साजिश से इनकार नहीं कर रहे. आपको बता दें आज ही दिल्ली को राजधानी को सौ साल हुए हैं. यानी नई दिल्ली का ये जन्म दिन है. आज ही के दिन 1911 को ब्रिटिश हुकूमत ने कोलकाता से राजधानी को दिल्ली शिफ्ट किया था.

Advertisement
Advertisement