इस साल आईआईटी की परीक्षा में फ़रीदाबाद के अर्पित अग्रवाल ने पहली रैंक हासिल की है. फरीदाबाद के मॉडर्न विद्या निकेतन स्कूल में पढ़ने वाले अर्पित के बाद चंडीगढ़ के बिजॉय कोछड़ ने दूसरा और भिलाई के निशांत कौशिक ने तीसरा स्थान हासिल किया.
408 में अंकित ने 385 अंक हासिल पर पहला मुकाम हासिल किया. इस परीक्षा में पांच लाख 60 हजार छात्र बैठ थे. इनमें देश भर के 15 आईआईटी कॉलेज में 9600 छात्रों का दाखिला होना है. इस कामयाबी पर मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल ने भी अर्पित को बधाई दी है.
अर्पित, आईआईटी दिल्ली से कंप्यूटर इंजीनियरिंग पढ़ना चाहते है. साथ ही भविष्य में इंजीनियरिंग के बाद मैनेजमेंट की पढ़ाई भी करना चाहते है.
अर्पित अपने पिता की तरह ही इंजीनियर बनना चाहते है और अपनी कामयाबी का श्रेय परिवार को देते हैं. लेकिन कामयाबी की इस बुलंदी तक का अर्पित का सफर आसान भी नहीं रहा है. इसे हासिल करने के लिए अर्पित को अपने शौक छोड़ने पड़े.
आईआईटी के सपने को साकार करने के लिए अर्पित ने कड़ी मेहनत की है. पहले फरीदाबाद में स्कूल अटेंड करना, दिल्ली में कोचिंग और फिर 4 से 5 घंटे सेल्फ स्टडी. यानी जमकर मेहनत के बाद ही ये सपना पूरा हो सका है. अर्पित आईआईटी दिल्ली से कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते है.
अर्पित इंजीनियरिंग के बाद मैनेजमेंट भी करना चाहते है. अर्पित ने बेशक कड़ी मेहनत की है लेकिन इनके माता पिता ने भी अर्पित के सपने को अपनी आंखों में न सिर्फ़ संजो कर रखा बल्कि उसका पूरा साथ निभाया.