लोकसभा और राज्यसभा में वोट के लिए नोट मामले को लेकर गुरुवार को मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भारी हंगामा किया. वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने दो पूर्व भाजपा सांसदों की गिरफ्तारी पर कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि उन्हें भी गिरफ्तार किया जाए.
वोट फॉर नोट कांड में अमर सिंह सहित दो पूर्व भाजपा सांसदों को जेल
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा ने यह मुद्दा उठाया और वोट के लिए नोट मामले में पार्टी के दो पूर्व सांसदों- फग्गन सिंह कुलस्ते तथा महावीर सिंह भगोरा- की गिरफ्तारी पर चर्चा के लिए प्रश्नकाल स्थगित करने की मांग की.
सभापति हामिद अंसारी ने उनसे बार-बार प्रश्नकाल चलने देने की अपील की, लेकिन उन्होंने एक न सुनी.
पढ़ें: लालकृष्ण आडवाणी ने कहा था कि मानसून सत्र में भ्रष्टाचार होगा मुख्य मुद्दा
केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी. नारायणसामी और राजीव शुक्ला ने भी भाजपा सदस्यों से प्रश्नकाल चलने देने को कहा. लेकिन विपक्षी सदस्यों ने उनकी भी नहीं सुनी, जिसके बाद सभापति ने प्रश्नकाल स्थगित कर दिया.
तस्वीरों में देखें: तिहाड़ में बंद हैं कई हाई प्रोफाइल कैदी
राज्यसभा सदस्य तथा समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व नेता अमर सिह और भाजपा के दो पूर्व सांसदों को मंगलवार को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया गया.