देशद्रोह के आरोप में कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी की गिरफ्तारी से इत्तेफाक नहीं जताते हुए कांग्रेस ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई की जरूरत नहीं थी.
कांग्रेस ने बोलने और अभिव्यक्ति की आजादी पर जायज पाबंदियों की वकालत करते हुए राष्ट्रीय प्रतीकों के सम्मान की बात भी कही.
उधर महाराष्ट्र में कांग्रेस नीत सरकार ने कहा है कि देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किये गये कार्टूनिस्ट की रिहाई के प्रयास किये जा रहे हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा, ‘मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि गिरफ्तारी को अनावश्यक रूप से अधिक खींचा गया है और इस तरह की कार्रवाई की निश्चित तौर पर जरूरत नहीं थी. हम गिरफ्तारी के हक में नहीं हैं.’
उन्होंने साथ ही यह भी कहा, ‘क्या बोलने की आजादी का मतलब कुछ भी करने से लगाना ठीक है.’ तिवारी ने कहा कि सभी को राष्ट्रीय प्रतीकों का सम्मान करना चाहिए.
इससे पहले सूचना और प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने कहा था कि संप्रग सरकार मीडिया की सेंशरशिप के पक्ष में नहीं लेकिन स्व.नियमन की वकालत करती है.