बेतहाशा बढ़ती महंगाई और केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ हल्ला बोलते हुए बीजेपी ने कहा है कि यूपीए सरकार दम तोड़ रही है.
यूपीए सरकार के पास दिल नहीं
दिल्ली के जंतर-मंतर पर बीजेपी नेता अरुण जेटली ने कहा कि यूपीए सरकार आम आदमी के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि इस सरकार के पास दिल नहीं है.
बीजेपी कर रही है देशव्यापी प्रदर्शन
गौरतलब है कि यूपीए सरकार की नीतियों के खिलाफ बीजेपी महिला मोर्चा देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है. विरोध प्रदर्शन में पार्टी के कई बड़े नेता शिरकत कर रहे हैं.