पत्रकारिता के क्षेत्र में एक मिसाल बन चुके इंडिया टुडे ग्रुप के एडिटर इन चीफ अरुण पुरी को एक्सचेंज फॉर मीडिया न्यूज़ ब्रॉडकास्टिंग के बेहद प्रतिष्ठित लाईफटाईम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाज़ा गया. इस समारोह में आजतक और हेडलाइंस टुडे ने कई अवॉर्डस् जीते.
देश में पत्रकारिता को नई बुलंदी, नया मुकाम और नये आयाम दिलाने के पीछे जो नाम उभरता है वो है इंडिया टुडे ग्रुप के एडिटर इन चीफ अरुण पुरी का. पत्रकारिता जगत की इस हस्ती को जब एक्सचेंज फॉर मीडिया न्यूज़ ब्रॉडकास्टिंग की ओर से लाईफटाईम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया तो उनकी सीधी सरल और सहज प्रतिक्रिया आई. अरुण पुरी ने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड क्यों दिया गया जबकि मैं तो अभी पत्रकारिता के गुर सीख ही रहा हूं.
करीब 35 साल पहले अरुण पुरी ने इंडिया टुडे ग्रुप और इसके बाद टीवी टुडे ग्रुप नींव रखी. इन्होंने पत्रकारिता को नये तेवर और कलेवर देने का सपना सिर्फ देखा ही नहीं बल्कि उसे सच भी किया.
दस साल से देश के नंबर न्यूज चैनल आजतक ने कई प्रतिष्ठित और मशहूर अवार्ड्स के साथ ही दुनिया भर में न्यूज के दीवानों का दिल भी जीता है. हेडलाइंस टुडे ने भी महत्वपूर्ण अवार्ड्स जीते.