scorecardresearch
 

गरीबी की परिभाषा जोड़ने पर अरुणा राय खफा

सामाजिक कार्यकर्ता और राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की सदस्य अरुणा राय ने योजना आयोग के उस विचार की आलोचना की जिसमें आयोग ने कहा कि 'जन वितरण सेवाओं' के लिए गरीबी की उसकी परिभाषा का उपयोग किया जाना चाहिए.

Advertisement
X

सामाजिक कार्यकर्ता और राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की सदस्य अरुणा राय ने योजना आयोग के उस विचार की आलोचना की जिसमें आयोग ने कहा कि 'जन वितरण सेवाओं' के लिए गरीबी की उसकी परिभाषा का उपयोग किया जाना चाहिए.

Advertisement

योजना आयोग की परिभाषा के मुताबिक गरीब वह है जो रोजाना 26 रुपये से कम खर्च करता है.

राय ने एक बयान में कहा, ‘सर्वोच्च न्यायालय में मंगलवार को पेश किए गए हलफनामे में योजना आयोग ने कहा है कि जन वितरण सेवाओं के लिए 26 रुपये रोजना की गरीबी सीमा का उपयोग होना चाहिए.’

राय ने कहा कि सरकार की गरीबों के प्रति सहानुभूति नहीं होने का पता चलता है.

उन्होंने कहा कि गरीबों की संख्या को कृत्रिम तौर पर घटाने के लिए ऐसा किया गया है ताकि सरकार को कम खर्च करना पड़े.

Advertisement
Advertisement