scorecardresearch
 

आरुषि हत्‍याकांड में कई सवाल अब तक अनसुलझे

नोएडा का आरुषि हत्याकांड एक बार फिर चर्चा में है. अपनी क्लोजर रिपोर्ट में राजेश तलवार पर शक जाहिर करने के बाद सीबीआई ने साफ कर दिया है कि अगर कोर्ट ने कहा तो वो मामले की फिर से जांच को तैयार है. इस बीच आरुषि की मां ने उल्टे सीबीआई को ही कठघरे में खड़ा किया है.

Advertisement
X

नोएडा का आरुषि हत्याकांड एक बार फिर चर्चा में है. अपनी क्लोजर रिपोर्ट में राजेश तलवार पर शक जाहिर करने के बाद सीबीआई ने साफ कर दिया है कि अगर कोर्ट ने कहा तो वो मामले की फिर से जांच को तैयार है. इस बीच आरुषि की मां ने उल्टे सीबीआई को ही कठघरे में खड़ा किया है.

Advertisement

आरुषि हत्याकांड की क्लोजर रिपोर्ट में सीबीआई ने आरुषि के पिता राजेश तलवार को सीधे-सीधे कठघरे में खड़ा किया है. एक्सपर्ट कहते हैं कि आरुषि और हेमराज का कत्ल गोल्फ की नंबर 5 स्टिक से किया गया. राजेश तलवार नोएडा के गोल्फ क्लब के मेंबर हैं. अपनी सैंट्रो कार में राजेश तलवार गोल्फ की स्टिक रखा करते थे, लेकिन कार को सर्विसिंग पर ले जाते वक्त राजेश तलवार के ड्राइवर ने गोल्फ स्टिक निकालकर हेमराज के कमरे में रख दी.

जब आरुषि और हेमराज का कत्ल हुआ, तो पुलिस ने दोनों के कमरे की तस्वीरें खींची, लेकिन उन तस्वीरों में हेमराज के कमरे में सिर्फ एक ही स्टिक रखी नजर आ रही है. तस्वीरों से 5 नंबर की स्टिक गायब थी. पुलिस ने जब 5 नंबर की स्टिक के बारे में राजेश तलवार से सवाल किए, तो वो जवाब नहीं दे पाए.

Advertisement

गोल्फ की 5 नंबर की स्टिक कुछ महीनों बाद नूपुर तलवार को घर की सफाई के दौरान मिली, लेकिन उस स्टिक को एक साल बाद सीबीआई को सौंपा गया. सीबीआई ने जब स्टिक की जांच करवाई, तो पता चला कि स्टिक को पूरी तरह से चमकाकर पॉलिश किया गया था.{mospagebreak}

रिपोर्ट में लिखा है कि आरुषि की हत्या के लिए बेहद सफाई से घाव किए गए थे, जो एक अच्छा सर्जन ही कर सकता है. रिपोर्ट कहती है कि जिस घर में आरुषि की हत्या हुई थी, उसकी फौरन सफाई कर दी गई थी. लेकिन आरुषि की मां नूपुर रिपोर्ट के तथ्यों को खारिज करती हैं.

सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट के मुताबिक आरुषि के पिता राजेश तलवार इस केस के एकमात्र संदिग्ध हैं, लेकिन इतने तथ्यों के बावजूद सीबीआई कहती है कि राजेश तलवार के खिलाफ सबूत ना होने की वजह से चार्जशीट दाखिल नहीं किया गया.

Advertisement
Advertisement