scorecardresearch
 

अन्‍ना से मिलेंगे केजरीवाल, भूषण, किरण बेदी

अनेक मुद्दों पर आरोपों का सामना कर रहे अन्ना हजारे के तीन प्रमुख सहयोगी रविवार को उनसे रालेगण सिद्धी में मुलाकात करेंगे और कोर कमेटी की बैठक में हुई चर्चा के बारे में जानकारी देंगे.

Advertisement
X
अन्ना हजारे
अन्ना हजारे

Advertisement

अनेक मुद्दों पर आरोपों का सामना कर रहे अन्ना हजारे के तीन प्रमुख सहयोगी रविवार को उनसे रालेगण सिद्धी में मुलाकात करेंगे और कोर कमेटी की बैठक में हुई चर्चा के बारे में जानकारी देंगे. शनिवार की बैठक में आम सहमति से प्रस्ताव पारित कर कोर कमेटी को भंग करने की अटकलों को खारिज कर दिया गया.

अन्‍ना के आंदोलन पर विशेष कवरेज
अरविंद केजरीवाल, प्रशांत भूषण और किरण बेदी आज रात हजारे के गांव रालेगण सिद्धी के लिए रवाना हो गये जहां अन्ना हजारे मौन व्रत पर हैं. तीनों सदस्य रविवार को हजारे से मुलाकात करेंगे और यहां कोर कमेटी की बैठक में हुई चर्चा पर जानकारी देंगे. वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के बाद आज अन्ना हजारे पक्ष की कोर कमेटी की गाजियाबाद में बैठक हुई जिसमें फैसला हुआ कि कोर कमेटी को भंग नहीं किया जाएगा.

Advertisement

आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
बैठक के बाद केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा कि वह और भूषण हजारे को बैठक के बारे में जानकारी देने के लिए रालेगण सिद्धी जाएंगे लेकिन बाद में किरण बेदी ने ट्वीटर पर लिखा कि वह भी दोनों के साथ हजारे के गांव जाएंगी. उन्होंने ट्वीट किया कि अरविंद और प्रशांत के साथ हम अन्नाजी से मिलने के लिए रालेगण सिद्धी के रास्ते में हैं ताकि आगे उनका मार्गदर्शन लिया जा सके. तीनों सदस्यों पर लगे अलग अलग आरोपों के बाद उनकी हजारे से यह पहली मुलाकात होगी.

Advertisement
Advertisement