लखनऊ में अन्ना हज़ारे टीम के सदस्य अरविंद केजरीवाल पर हमला होने की घटना की निंदा करते हुए उनके साथी कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से वे भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन पर असर नहीं पड़ने देंगे.
चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें |
तस्वीरों में अरविंद केजरीवाल पर हमला
टीम अन्ना की एक अन्य सदस्य मेधा पाटकर ने कहा कि वह इस घटना से स्तब्ध हैं क्योंकि यह एक ऐसे व्यक्ति के साथ हुई जिसने भ्रष्टाचार को मिटाने के लिये वास्तव में काम किया है.
उन्होंने कहा कि मैं मांग करती हूं कि अगर केजरीवाल सहमत हों तो उन्हें सुरक्षा मुहैया करायी जाये. मैं स्थानीय पुलिस से तुरंत कार्रवाई करने की मांग करती हूं. केजरीवाल पर मंगलवार शाम लखनऊ में एक युवक ने तब चप्पल फेंक दी, जब वह एक कार्यक्रम में मंच पर चढ़ने वाले थे.