कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने सोमवार को कहा कि इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) के कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल राष्ट्रीय सलाहकार परिषद (एनएसी) में जाना चाहते थे, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनके बारे में अधिक जानकारी मिलने के बाद सदस्य बनाने से इनकार कर दिया.
केजरीवाल चाहते हैं कि उनकी तरह से जांच हो: दिग्विजय
सिंह ने कहा, 'केजरीवाल मेरे पास आए थे कि मैं एनएसी का हिस्सा बनाने के लिए उनकी सिफारिश करूं, लेकिन सोनिया गांधी को शायद उनके बारे में कुछ और जानकारी मिल गई और उन्होंने इनकार कर दिया.'
दिग्विजय की दिमागी हालत ठीक नहीं: उद्धव
ज्ञात हो कि सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय सलाहकार परिषद संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के घोषणापत्र (न्यूनतम साझा कार्यक्रम) के क्रियान्वयन की निगरानी करती है.
मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं केजरीवाल: दिग्विजय
कथित रूप से संदेहास्पद भूमि सौदों में संलिप्त सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा का जिक्र करते हुए सिंह ने यह भी कहा कि कांग्रेस उन लोगों के परिवार को निशाना नहीं बनाती है जो राजनीति में हैं.
दिग्विजय यानी 'बोल की लब आजाद हैं तेरे'
उन्होंने कहा, 'रंजन भट्टाचार्य राजनीति में नहीं थे, लेकिन कांग्रेस ने उनके या आडवाणी के बच्चों के खिलाफ कभी एक शब्द नहीं कहा.' भट्टाचार्य भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के दामाद हैं.
इस बीच, केजरीवाल ने सिंह के आरोप पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि दिग्विजय केवल झूठ बोलते हैं, मैं उनकी बात का जवाब देना नहीं चाहता.