कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने शनिवार को टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एजेंट करार दिया.
दिग्विजय सिंह ने भाजपानीत प्रदेश सरकार की यह कहते हुए आलोचना की कि वह योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि योगपीठ को जमीन आवंटित कर उनका पक्ष ले रही है.
एक सम्मेलन में शिरकत करने आए दिग्विजय ने शिमला में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'केजरीवाल भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं. गुजरात में लोकायुक्त न होने पर उन्होंने इसके लिए कभी गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना नहीं की. भ्रष्टाचार के मामलों को देखते हुए भी उन्होंने कभी कर्नाटक और छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की आलोचना नहीं की.'
दिग्विजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल के गैरसरकारी संगठनों पर प्रतिबंध लगा दिया जाना चाहिए क्योंकि इसे विदेश से कोष मिलता है.
प्रदेश की भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि चैल में बाबा रामदेव और उनके सहयोगी बालकृष्ण को जमीन आवंटित कर सरकार ने उनका पक्ष लिया है.
दिग्विजय ने कहा, 'वह (बालकृष्ण) अपराधी है. उसने 40 करोड़ रुपये आयकर की मार्फत और 22 करोड़ रुपये बिक्री कर के माध्यम से चुराए. उसे नोटिस भी दिया गया है.' उन्होंने कहा, 'प्रदेश सरकार बाबा रामदेव के साथ व्यवसाय कर रही है. कांग्रेस सरकार के इस खेल का पर्दाफाश करके रहेगी.'