बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी पर आरोप लगाने के एक दिन बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि और भी सच सामने आएंगे जिनसे साबित होगा कि सभी दलों के नेताओं की एक दूसरे से किस तरह सांठगांठ है. केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने अभी महज शुरूआत की है और इसे आगे ले जाना है.
केजरीवाल ने लगाया गडकरी पर सिंचाई घोटाले का आरोप
उन्होंने आरोप लगाया कि अगर विस्तार से जांच होती है तो और अधिक सचाई सामने आएगी. यह दिखाएगा कि किस तरह सभी दलों के नेता उद्योग चलाते हैं और वे सिंचाई के मकसद से बनाये गये बांधों से पानी ले रहे हैं. केजरीवाल ने कल गडकरी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने महाराष्ट्र में करीब 100 एकड़ कृषि भूमि हासिल करने में राज्य सरकार से फायदा उठाया.
आखिर कौन हैं अरविंद केजरीवाल?
उन्होंने कहा कि जब आरोप लगाये जाते हैं तो बीजेपी और कांग्रेस दोनों इन्हें बेबुनियाद बता देते हैं.
उन्होंने कहा कि सलमान खुर्शीद के लिए ये बेकार हो सकते हैं लेकिन उनके लिए ये निराधार नहीं हैं जिनकी बैसाखियां और ट्राईसाइकल लूट लिये गये. गडकरी के लिए यह बेबुनियाद होगा लेकिन जिन किसानों ने अपनी जमीन खो दी, उनके लिए ये बेकार नहीं हैं.
किसान लापता, गडकरी केस में आया था नाम
गडकरी के बयानों पर प्रतिक्रिया देते केजरीवाल ने कहा कि सिंचाई के लिए खरीदी जमीन का इस्तेमाल केवल जनहित में होना चाहिए और अगर राष्ट्रीय हित की बात है तो केवल गडकरी ही क्यों, अगर विज्ञापन दिया गया होता तो ऐसे 1000 संगठन सामने आते जो अच्छा काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्पष्ट कहता है कि किसी परियोजना के लिए खरीदी गयी अधिक भूमि की केवल नीलामी होगी और किसी व्यक्ति को यह नहीं दी जा सकती. हमने केवल एक उदाहरण रखा है.
नेताओं और उद्योगपतियों के बीच सांठगांठ का आरोप लगाते हुए केजरीवाल ने कहा कि लोग जानना चाहते हैं कि गडकरी ने सिंचाई के लिए बांध के पानी का इस्तेमाल तय मकसद के लिए नहीं किये जाने पर सवाल क्यों नहीं उठाये.
केजरीवाल के सारे आरोप बेबुनियादः BJP
उन्होंने कहा कि ऐसा क्यों है कि जब हमने राबर्ट वाड्रा की बात की तो शरद यादव और अखिलेश यादव उनके बचाव में आ गये. यह क्या दिखाता है?
केजरीवाल ने कहा कि दिग्जिवय सिंह ने हाल ही में कहा था कि नेता एक दूसरे के रिश्तेदारों पर निशाना नहीं साधते. इसका क्या मतलब है. क्या भ्रष्टाचार किसी व्यक्ति विशेष का मुद्दा नहीं है.