संत आसाराम बापू एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. उन पर आरोप लगा है अपने ऐशो-आराम के लिए भक्तों की जान को ख़तरे में डालने का.
दरअसल राजस्थान के राजसमन्द जिले के नाथद्वारा कस्बे में आसाराम बापू का प्रवचन सुनने के लिए हज़ारों की तादाद में भक्त जमा हुए थे.
तय कार्यक्रम के मुताबिक आसाराम बापू का हेलीकॉप्टर सभा स्थल से पांच किलोमीटर दूर गुंजोल हेलीपैड पर उतरना था लेकिन बापू का हेलीकॉप्टर प्रवचन की जगह पर ही उतर गया. हेलीकॉप्टर उतरता देख भक्तों में हड़कंप मच गया. प्रशासन ने इस मामले में आसाराम बापू को नोटिस देने का फ़ैसला किया है.