विवादास्पद कार्टून बनाने के बाद देशद्रोह के आरोप में जेल गए कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी बुधवार दोपहर 3 बजे जेल से रिहा कर दिए जाएंगे. असीम की जमानत मंगलवार को मंजूर कर ली गई थी लेकिन उन्होंने यह कहकर बाहर आने से मना कर दिया था कि जबतक उनके ऊपर से देशद्रोह का आरोप नहीं हटेगा वह जमानत नहीं स्वीकार करेंगे.
देशद्रोह के इल्जाम का सामना कर रहे असीम बुधवार को मुंबई के आर्थर जेल से बाहर आएंगे. बॉम्बे हाईकोर्ट ने मंगलवार को ही असीम को जमानत दे दी थी लेकिन उन्होंने ये कहते हुए जमानत लेने से इनकार कर दिया था कि पहले उनके ऊपर लगाया गया देशद्रोह का इल्जाम वापस लिया जाए.
बाद में महाराष्ट्र के गृहमंत्री आरआर पाटील के आश्वासन के बाद वो जमानत लेने पर राजी हो गए. जेल में बीती रात कार्टूनिस्ट से मुलाकात करने वाले इंडिया अगेंस्ट करप्शन के सदस्य मयंक गांधी के मुताबिक दोपहर तीन बजे असीम जेल से बाहर आएंगे.
जेल अधिकारियों को जमानत से संबंधित कोर्ट का आदेश मिल गया है. इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) का सदस्य बताने वाले वकील संस्कार मराठे ने हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर असीम को रिहा करने की अपील की थी. गौरतलब है कि शनिवार की शाम को इंडिया अगेंस्ट करप्शन से जुड़े कानपुर के कार्टूनिस्ट असीम को मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. असीम पर आरोप है कि उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया है.
इस संबंध में वकील संस्कार की याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने असीम त्रिवेदी को 5 हजार रुपये के निजी मुचलके पर रिहा कर दिया. सरकारी वकील ने इसका विरोध किया और दलील पेश की कि असीम पर देशद्रोह का आरोप है. यह आरोप बहुत ही गंभीर होता है इसलिये उन्हें जमानत नहीं दी जानी चाहिए. कोर्ट ने सरकारी वकील की आपत्ति को खारिज करते हुए असीम को रिहा करने के आदेश दिए.