scorecardresearch
 

नए जमीन घोटाले में आया चव्‍हाण का नाम

बेस्ट और बीएमसी ने विवादों से घिरी आदर्श सोसाइटी की बिजली काटने का नोटिस दिया है लेकिन, ये विवाद अभी थमा भी नहीं कि महाराष्ट्र में एक नए जमीन घोटाले का खुलासा हो गया है. इस बार भी आरोपों के घेरे में हैं मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण.

Advertisement
X

Advertisement

बेस्ट और बीएमसी ने विवादों से घिरी आदर्श सोसाइटी की बिजली काटने का नोटिस दिया है लेकिन, ये विवाद अभी थमा भी नहीं कि महाराष्ट्र में एक नए जमीन घोटाले का खुलासा हो गया है. इस बार भी आरोपों के घेरे में हैं मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण.

चव्हाण पर आरोप है कि जुलाई, 2008 में जब उनके पास उद्योग और खनन महकमा था तो उन्होंने यवतमाल जिले के डोंगर गांव में वन के लिए आरक्षित 442 एकड़ जमीन महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माणिक राव ठाकरे के बेटे अतुल ठाकरे और वणी से विधायक वामनराव कासावार के बेटे प्रवीण कासावार की कंपनी को जमीन देने की सिफारिश की थी. ये खुलासा आरटीआई एक्टिविस्ट विलास वानखेड़े ने किया है.

आरोप है कि लाइम स्टोन के खनन के लिए दी गई इस जमीन के अंदर कोयला भी प्रचुर मात्रा में है. इसलिए खनन उद्योग के कई बड़े लोगों की इस पर नजर थी, लेकिन चव्हाण ने अतुल और प्रवीण की कंपनी ताज लाइम इंडस्ट्रीज का पक्ष लिया. हालांकि, महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष माणिक राव ठाकरे का कहना कुछ और है.

Advertisement
Advertisement