एशियाई खेलों की एथलेटिक्स स्पर्धा में भारतीय अभियान की शुरूआत मिश्रित रही जब हरि शंकर राय ऊंची कूद के फाइनल में पहुंच गए जबकि पुरूषों की 20 किलोमीटर पैदल चाल में हरमिंदर सिंह और बलजिंदर सिंह पदक की दौड़ से बाहर हो गए.
राय ने पहले प्रयास में 2.10 मीटर का फासला नापा और 23 नवंबर को होने वाले फाइनल के लिये क्वालीफाई करने वाले 12 खिलाड़ियों में शामिल हो गए. निखिल चित्राशु ने अपने दूसरे प्रयास में इस निशान को छुआ लिहाजा वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए.
राय क्वालीफाइंग चरण में 11वें स्थान पर रहे. वह 2.15 मीटर का लक्ष्य तीनों प्रयास में पार नहीं कर सके. कतर के अल मन्नाइ राशिद अहमद क्वालीफाइंग दौर में शीर्ष पर रहे.
हरमिंदर सिंह पुरूषों की 20 किलोमीटर रेस वाक में छठे स्थान पर रहे. हरमिंदर ने 1:26.33 सेकंड का समय निकाला. राष्ट्रमंडल खेलों में उन्होंने 1:23.28 सेकंड का समय निकाला था.
भारत के बलजिंदर सिंह सातवें स्थान पर रहे जिन्होंने 1:28.06 सेकंड का समय निकाला. चीन के वांग हो ने स्वर्ण और चू याफेइ ने रजत पदक जीता. दक्षिण कोरिया के किम युंसूब को कांस्य पदक मिला. कोरिया के पार्क चि संग को नियमों का उल्लंघन करने के कारण तकनीकी अधिकारियों ने अयोग्य करार दिया.