एशियाई खेल आज से चीन के ग्वांगझू में शुरू हो रहे हैं. कॉमनवेल्थ में कमाल के बाद भारतीय खिलाड़ी एशियाड में भी धमाल करना चाहते हैं.
अब कुछ ही घंटों में उठने वाला है एशिया के सबसे बड़े खेल मेले से पर्दा. मोर्चा मेजबानी का हो या फिर दमखम के प्रदर्शन का चीन हर जगह अपनी चमक दिखाना चाहता है.
कॉमनवेल्थ खेलों में दमदार प्रदर्शन के बाद भारत का भी अपनी चमक दिखाने का इरादा है. 609 एथलीट्स के साथ ग्वांग्झू पहुंचे भारतीय दल ने अपने लिए बड़े लक्ष्य तय किए हैं.
दोहा एशियाड में 10 गोल्ड जीतकर भारत ने आठवां स्थान हासिल किया था. इस बार भारत पांचवा स्थान हासिल करना चाहता है. शूटिंग, बॉक्सिंग, कुश्ती, बैडमिंटन, टेनिस, हॉकी, और बिलियर्ड्स पदक पाने की आस है.
कॉमनवेल्थ खेलों में पदकों की सेंचुरी जमाने वाले भारतीय खिलाड़ी चीन में पदकों का नया रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं.