एशियाई खेलों में भारतीय खिलाडि़यों का सुनहरा सफर जारी है. भारत ने पुरुष कबड्डी में भी गोल्ड मेडल जीत लिया है.
महिला कबड्डी में विजय हासिल करने के बाद भारत ने पुरुष कबड्डी में भी स्वर्ण पदक हासिल किया. फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने ईरान को मात दी. इस तरह भारत के कुल स्वर्ण पदकों की संख्या बढ़कर 12 तक पहुंच गई है.
इससे पहले भारतीय महिला कबड्डी टीम ने एशियाई खेलों में आगाज करने वाली स्पर्धा में थाईलैंड पर 28-14 से शानदार जीत दर्जकर स्वर्ण पदक हासिल किया.
भारतीयों ने एशियाई खेलों में आगाज करने वाली महिला कबड्डी स्पर्धा में थाईलैंड पर दबदबा बनाते हुए शानदार जीत दर्ज की. महिला खिलाड़ियों ने हाफ टाइम तक 17-7 तक बढ़त बनायी हुई थी, लेकिन थाईलैंड की टीम एक भी लोना हासिल नहीं कर सकी, जबकि भारत ने दो लोना प्राप्त किये. भारतीय टीम को शुरुआती हाफ में दो बोनस अंक मिले. दूसरे हाफ में भी यही हाल था जिसमें भी भारतीयों का दबदबा रहा.