भारत की महिला धावक सुधा सिंह ने 16वें एशियाई खेलों की 3000 मीटर स्टेपलचेज स्पर्धा में रविवार को देश के लिए तीसरा स्वर्ण जीता. सुधा ने 9 मिनट 55.67 सेंकेंड समय के साथ पहला स्थान हासिल किया जबकि चीन की युवान जिन ने 9 मिनट 55.71 सेकेंड के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. जापान की मायोरी हाकाकारी ने कांस्य जीता.
एशियाई खेलों में भारत को रविवार को एथलेटिक्स में दूसरा स्वर्ण मिला. इससे पहले 10000 मीटर दौ़ड में प्रीजा श्रीधरन ने स्वर्ण जीता था. इसी स्पर्धा में भारत की कविता रावत ने रजत हासिल किया था.