जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को अपना कर्जदार बताया है. दरअसल उमर अब्दुल्ला के अनुसार जरदारी उनसे 1 रुपए की शर्त हार गए हैं.
एक निजी चैनल पर उमर अब्दुल्ला ने मजाकिया अंदाज में यह जानकारी दी कि साल 2006 में उन्होंने आसफि अली जरदारी से 1 रुपए की शर्त लगाई थी कि वे कश्मीर दौरा नहीं कर सकेंगे.
उमर ने कहा कि जरदारी आखिरकार कश्मीर का दौरा नहीं कर सके और मुझसे शर्त में एक रुपया हार गए. उन्होंने यह भी कहा कि लंबे समय से किसी भी पाकिस्तानी नेता ने जम्मू-कश्मीर का दौरा नहीं किया है.