सीबीआई की विशेष अदालत ने अजमेर बम धमाके के आरोपी स्वामी असीमानंद और अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत की अवधि 24 जून तक बढा दी है.
अजमेर बम धमाके के आरोपी स्वामी असीमानंद, मुकेश वासानी, भरत भाई, लोकेन्द्र गुप्ता, लोकेश, हषर्न्द्र सौंलकी की न्यायिक हिरासत की अवधि शुक्रवार को समाप्त होने पर उन्हें यहां अदालत में पेश किया गया था.
दरगाह बम धमाके की जांच कर रही एनआईए ने अदालत से आरोपियों की न्यायिक हिरासत की अवधि बढाने का अनुरोध किया था जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया.