scorecardresearch
 

आईईडी विस्‍फोट में 4 सीआरपीएफ जवान शहीद

असम के गोलपाड़ा जिले के भलुकबुड़ी में एनडीएफबी के उग्रवादियों ने शुक्रवार को एक शक्तिशाली आईडी धमाका कर सीआरपीएफ के चार जवानों को मार डाला. हमले में 30 अन्य जवान घायल हो गए हैं जिनमें से 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement
X

असम के गोलपाड़ा जिले के भलुकबुड़ी में एनडीएफबी के उग्रवादियों ने शुक्रवार को एक शक्तिशाली आईडी धमाका कर सीआरपीएफ के चार जवानों को मार डाला. हमले में 30 अन्य जवान घायल हो गए हैं जिनमें से 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement

जिले के पुलिस अधीक्षक लाउत ऐंद ने बताया कि जवानों को गोलपाड़ा से अगिया लेकर जा रही बस में उग्रवादियों ने रिमोट कंट्रोल के जरिए आईडी विस्फोट किया. घटना सुबह आठ बजे के आसपास हुई जब जवान अपने नियमित गश्ती दौरे पर थे. घायल जवानों को गोलपाड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

वहीं गंभीर रूप से घायल 10 लोगों को गुवाहाटी के मेडिकल कालेज स्थानांतरित कर दिया गया है. गौरतलब है कि एनडीएफबी उग्रवादियों का सैन्य सुरक्षा बलों पर एक हफ्ते के भीतर हुआ यह दूसरा बड़ा हमला है. इससे पहले पिछले हफ्ते में सोमवार को एनडीएफबी के उग्रवादियों ने ही चिरंग जिले के अमलाईगुड़ी में सशस्त्र सीमा बल के चार जवानों को मार दिया था.

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिस सड़क पर यह हमला किया गया है, वह घने जंगलों के बीच से होकर जाता है. हमले के बाद इस क्षेत्र से तार और बैटरियां भी बरामद की गई हैं. हमले के बाद उग्रवादियों की खोज में सघन छापामारी की जा रही है.

Advertisement
Advertisement