असम पुलिस के जवानों ने शुक्रवार सुबह यहां एक ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने के बाद अपनी नियमित जांच के दौरान एक बैग से एक बम बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया.
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर कोलकाता गुवाहाटी एक्सप्रेस के एस पांच कोच के सीट नंबर 22 के एक बैग के अंदर से यह बम बरामद किया.
उन्होंने कहा कि बम मिलने के बाद ट्रेन में बैठे सभी 1100 यात्रियों को उतार दिया गया और ‘ट्रेन की गहन तलाशी ली गई.
पुलिस ने बताया कि सुबह करीब पांच बजकर 20 मिनट पर ट्रेन के पहुंचने के बाद बैग से चार किलोग्राम विस्फोटक, चार डेटोनेटर और एक टाइमर बरामद किया गया. सूत्रों ने बताया कि गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाली प्रत्येक ट्रेन की जांच की गई.