scorecardresearch
 

भारत पाकिस्‍तान के सामने उठाएगा दहशत वाले SMS का मामला

जिस एसएमएस से उत्तर पूर्व के लोगों के दिलों में दहशत फैली, वो पाकिस्तान से आया था. इसका खुलासा किया है हिंदुस्तान की खुफिया एजेंसी ने.

Advertisement
X

जिस एसएमएस से उत्तर पूर्व के लोगों के दिलों में दहशत फैली, वो पाकिस्तान से आया था. इसका खुलासा किया है हिंदुस्तान की खुफिया एजेंसी ने.

Advertisement

खुफिया एजेंसी की मानें, तो पाकिस्तान से भेजे गए एसएमएस की वजह से ही बैंगलोर समेत देश के कई शहरों से उत्तर-पूर्व के लोगों को पलायन शुरू हुआ. गृह सचिव आरके सिंह ने भरोसा दिलाया है कि पाकिस्तान की ओर से हुई इस नापाक करतूत का मुद्दा भारत पाकिस्तान के अधिकारियों के सामने जरूर उठाएगा.

खुफिया एजेंसी की जांच में यह भी पता चला है कि लोगों की भावनाएं भड़काने के लिए एक खास ई-मेल आईडी से छेड़छाड़ की हुई कुछ तस्वीरें भेजी गई थीं. इस ई-मेल आईडी से तूफान में मारे गए लोगों की तस्वीरों को म्यामार दंगों में मारे गए लोगों की तस्वीर बता कर भेजी गयी थी. पता चला है कि वो ई-मेल भी पाकिस्तान से ही भेजा गया है.

आईबी ने गूगल से उस ई-मेल का आईपी एड्रेस मांगा है. रक्षा सचिव ने बताया है कि ऐसे 76 वेबसाइट का पता चला है, जिनपर छेड़छाड़ की हुई तस्वीरें अपलोड की गई हैं, इनमें से ज्यादातर तस्वीरें पाकिस्तान में अपलोड की गई हैं.

Advertisement

दूसरी ओर, कर्नाटक पुलिस ने 7 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनपर बैंगलोर में दहशत फैलाने वाले एसएमएस भेजने का आरोप है.

जांच में जुटी एजेंसी का दावा है कि आरोपियों ने बल्क एसएमएस भेजकर दहशत फैलाने की कोशिश की. पुलिस की मानें, तो पकड़े गए लोगों में एक मोबाइल की दुकान चलाता है.

बैंगलोर में उत्तर-पूर्व के लोगों में भरोसा कायम करने की कोशिशें रंग लाती नजर आ रही हैं. पलायन करने वालों की संख्या में तेजी से कमी आई है. शनिवार को बैंगलोर से गुवाहाटी के लिए महज 300 टिकट ही कटे और स्पेशल ट्रेन चलाने की भी जरूरत नहीं पड़ी. बताया जा रहा है कि उत्तर-पूर्व के लोगों के दिलों से डर निकालने में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा अहम रहा.

बैंगलोर समेत पूरे कर्नाटक में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं. 19 हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है, जिसमे रैपिड एक्शन फोर्स और सीआरपीएफ के जवान भी शामिल हैं. शनिवार को सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च भी किया.

Advertisement
Advertisement