अमेरिका के गोपनीय दस्तावेजों को जारी करने वाली विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे ने यौन उत्पीड़न के दो मामलों में अपने प्रत्यर्पण को रोकने के लिए फिर से अदालत का रुख किया. उन्होंने कहा कि अपने ऊपर लगे आरोपों के खिलाफ वह लड़ाई जारी रखेंगे.
अदालत पहंचे असांजे के साथ उनके वकील मार्क स्टीफन्स भी थे. दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अदालत ने दोनों मामलों अगली सुनवाई के लिए सात और आठ फरवरी की तारीख मुकर्रर की.
असांजे को स्वीडन में यौन उत्पीड़न के दो मामलों में आरोपी बनाया गया है. बेलमार्श मजिस्ट्रेट कोर्ट के न्यायाधीश निकोलस इवान्स ने सुनवाई सिर्फ 10 मिनट तक की और फिर सुनवाई अगले महीने के लिए स्थगित कर दी.
अदालत के बाहर असांजे ने संवाददाताओं से कहा, ‘अदालत में सुनवाई से हम खुश हैं. वेबसाइट पर गोपनीय दस्तावेजों का जारी किए जाने का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा.’