विकीलीक्स का संस्थापक जूलियन असांजे हाईटेक आतंकवादी बनने के करीब है जबकि अमेरिका यह निर्णय नहीं कर पाया है कि उसके खिलाफ किस तरह के आरोप तय किए जाएं. यह बात उपराष्ट्रपति जो बाइडेन ने कही.
बाइडेन ने एनबीसी न्यूज को एक साक्षात्कार में कहा, ‘मैं कहूंगा यह हाइटेक आतंकवादी बनने के करीब है.’ उन्होंने कहा, ‘इस शख्स (असांजे) ने ऐसे काम किए हैं जिससे क्षति हुई है और दुनिया के दूसरे देशों के लोगों की जिंदगी एवं पेशे को जोखिम में डाल दिया है.’ उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘उसने हमें अपने सहयोगियों और दोस्तों के साथ काम करने को कठिन बना दिया है.’