अमेरिकी राजनयिक संदेशों का खुलासा कर सुखिर्यों में आये विकीलीक्स वेबसाइट के संस्थापक जुलियन असांजे ने अपनी आत्मकथा के लिये 11 लाख पाउंड का करार किया है.
असांजे ने कहा कि यह धन उन्हें स्वीडन में चल रहे दो महिलाओं के साथ यौन र्दुव्यवहार के मामलों में बचाव में मदद करेगा. संडे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ‘मैं यह किताब नहीं लिखना चाहता लेकिन मुझे ऐसा करना होगा.’
असांजे ने कहा, ‘मैंने कानूनी लड़ाई के लिये पहले ही दो लाख पाउंड खर्च कर दिया है और मुझे खुद के बचाव और विकीलीक्स को चलाये रखने की जरूरत है.’ आस्ट्रेलियाई पत्रकार अंसाजे स्वीडन प्रत्यर्पण किये जाने के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. असांजे ने कहा कि उन्हें ब्रिटेन में सवालों का जवाब देकर खुशी होगी. उन्होंने आशंका जताई कि अगर वह स्वीडन लौटते हैं तो उन्हें अमेरिका प्रत्यर्पित किया जा सकता है जहां अमेरिकी उप राष्ट्रपति जो बाइडन ने उन्हें ‘हाईटेक आतंकवादी’ करार दिया है.
असांजे ने कहा कि उन्हें अमेरिकी प्रकाशक अल्फ्रेड ए क्नोप्फ से आठ लाख डालर पाउंड मिलेंगे.