scorecardresearch
 

श्रीलंका: विस्‍फोटक रखे कंटेनर में धमाका, 60 की मौत

श्रीलंका में एक धमाके में कम से कम 60 लोग मारे गए हैं. सरकारी सूत्रों ने बताया है कि यह एक हासदा था और मरने वालों में दो चीनी नागरिक भी शामिल हैं. धमाका देश के पूर्वी हिस्से में शुक्रवार सुबह के वक्त हुआ. 

Advertisement
X

Advertisement

श्रीलंका में एक धमाके में कम से कम 60 लोग मारे गए हैं. सरकारी सूत्रों ने बताया है कि यह एक हासदा था और मरने वालों में दो चीनी नागरिक भी शामिल हैं. धमाका देश के पूर्वी हिस्से में शुक्रवार सुबह के वक्त हुआ. 

सरकारी प्रवक्ता लक्ष्ममण हुलुगाला ने बताया कि यह धमाका विस्फोटकों के एक कंटेनर में हुआ. ये विस्फोटक सड़क बनाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे थे. हुलुगाले ने कहा कि देश के पूर्वी हिस्से में बट्टीकलोआ में विस्फोटकों से भरे ट्रक में यह धमाका हुआ.

हुलुगाला ने बताया कि यह ट्रक चीन की एक निर्माण कंपनी के लिए विस्फोटक ले जा रहा था. पहले इस तरह की खबरें थीं कि धमाका पुलिस के हथियारों के जखीरे में हुआ है, लेकिन हुलुगाला ने इन खबरों से इनकार किया.

Advertisement
Advertisement