scorecardresearch
 

कूटनीतिज्ञों को अंदेशा सुरक्षा परिषद नहीं करेगी उत्तर कोरिया पर कार्रवाई

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद दक्षिण कोरिया पर उत्तर कोरिया के हमले का जवाब देने के लिए विचार विमर्श में लगी है. दूसरी ओर कूटनीतिज्ञों को अंदेशा है कि सुरक्षा परिषद इस मुद्दे पर कोई कार्रवाई नहीं करेगी.

Advertisement
X

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद दक्षिण कोरिया पर उत्तर कोरिया के हमले का जवाब देने के लिए विचार विमर्श में लगी है. दूसरी ओर कूटनीतिज्ञों को अंदेशा है कि सुरक्षा परिषद इस मुद्दे पर कोई कार्रवाई नहीं करेगी.

Advertisement

सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने इस हमले के बारे में कल बातचीत की थी. ब्रिटेन के राजदूत मार्क लायन ग्रांट ने कहा कि आज भी पर्दे के पीछे इस बारे में विमर्श चलता रहेगा.

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा परिषद के स्थाई सदस्य अमेरिका, चीन, रूस, ब्रिटेन और फ्रांस सरकारों के स्तर पर इस बारे में विमर्श कर रहे हैं. किसी भी देश ने इस मुद्दे पर अब तक कोई विशेष बैठक नहीं बुलाई है. उत्तर के मिसाइल हमले में दक्षिण कोरिया के दो सैनिक मारे गए थे.

वहीं कूटनीतिज्ञों का मानना है कि यह भी संभव है कि सुरक्षा परिषद मंगलवार को यिओनप्योंग द्वीप पर हुए इस हमले में कोई कार्रवाई न करे.

पश्चिमी देशों के उत्तर कोरिया संबंधी एक वरिष्ठ विश्लेषक लियोन सिगाल ने कहा, ‘अगर आप नीति निर्माता हैं, तो समझ लीजिए कि आपके लिए उत्तर कोरिया की समस्या नरक से आई समस्या जैसी है.’ सुरक्षा परिषद के एक और कूटनीतिज्ञ ने कहा, ‘हमले पर कोई प्रतिक्रिया होगी, इस बात का वास्तव में कोई संकेत नहीं है.’

Advertisement

मार्च में उत्तर कोरिया ने दक्षिण का एक जहाज डुबा दिया था जिस पर सुरक्षा परिषद की सुस्त प्रतिक्रिया अब भी कई प्रतिनिधियों को याद है. घटना के लगभग चार महीने बाद, जुलाई तक परिषद में न तो इस मामले पर कोई बैठक हुई और न ही कोई वक्तव्य जारी हुआ.

इस वक्तव्य में जहाज पर हमले की निंदा की गई, लेकिन इसके लिए उत्तर को दोषी नहीं ठहराया गया.

एक अन्य कूटनीतिज्ञ ने कहा, ‘उस घटना से सबको आघात पहुंचा, लेकिन कोई भी बैठकों में अपनी उर्जा व्यर्थ नहीं गंवाना चाहता था. हर कोई सिर्फ इंतजार करना चाहता था.’ परमाणु कार्यक्रम के चलते उत्तर कोरिया पर संयुक्त राष्ट्र ने पहले से कई प्रतिबंध लगाए हुए हैं.

Advertisement
Advertisement