योग गुरू बाबा रामदेव पर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अरूणाचल प्रदेश में कांग्रेस के एक सांसद द्वारा पिछले दिनों कथित अशोभनीय टिप्पणी करने के मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि भ्रष्टाचार की बात करने से पहले बाबा को अपनी आय और व्यवसाय के बारे में जानकारी सार्वजनिक करना चाहिए.
दिल्ली से आकर अपने गृहनगर राघौगढ़ रवाना होने से पहले यहां हवाई पट्टी पर संवाददाताओं द्वारा इस विषय पर प्रतिक्रिया पूछने पर सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार की बात करने से पहले बाबा रामदेव यदि अपने स्वयं की आय एवं व्यवसाय की जानकारी सार्वजनिक करें तो बेहतर होगा.
उन्होंने कहा कि बाबा को अगर राजनीति में आना है, तो खुलेआम राजनीति करें वरना वह नागरिकों को स्वस्थ्य रहने एवं योग की जानकारी दें.