scorecardresearch
 

उत्तर-पश्चिम पाकिस्‍तान में सेना-तालिबान आतंकियों में मुठभेड़, 70 की मौत

पाकिस्तान के खबर-पख्तूनख्वा प्रांत के अपर दीर जिले में तालिबान लड़ाकों और पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में 28 सुरक्षाकर्मियों समेत 70 लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
X

पाकिस्तान के खबर-पख्तूनख्वा प्रांत के अपर दीर जिले में तालिबान लड़ाकों और पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में 28 सुरक्षाकर्मियों समेत 70 लोगों की मौत हो गई.

Advertisement

अधिकारियों के अनुसार मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब करीब 300 हथियारबंद तालिबान लड़ाकों ने अफगानिस्तान की सीमा पार कर अपर दीर जिले के शालोतल स्थित एक सुरक्षा चौकी पर हमला कर दिया. हमला बुधवार तड़के शुरू हुआ था और 24 घंटे से ज्यादा का समय होने के बाद जारी रहा.

अधिकारियों ने कहा कि अभी तक 27 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो चुकी है और शवों को बाहर निकालने का प्रयास जारी है. उन्होंने 45 उग्रवादियों के मारे जाने का दावा किया, लेकिन स्वतंत्र रूप से उसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. इस झड़प में दो महिलाएं और दो बच्चे समेत छह नागरिकों के भी मारे जाने की खबर है.

दूसरी तरफ हमले की खबर मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन ने आतंकवादियों के सफाए के लिए अतिरिक्त पुलिस बलों और फंट्रियर कांस्टबलरी बलों को रवाना किया है. अभियान में हेलीकॉप्टरों का भी इस्तेमाल हो रहा है.

Advertisement
Advertisement