अमेरिकी अंतरिक्ष यान अटलांटिस के यात्री ने नवस्थापित राफेलो कार्गो मोड्यूल में प्रवेश किया.
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अंतरिक्ष में मलबे के टुकड़े से यान अथवा अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन को किसी तरह का खतरा होने की बात खारिज कर दी.
नासा के अधिकारियों ने कहा कि अंतरिक्ष यान के रास्ते में कोई भी बदलाव करने की आवश्यकता नहीं है. इससे पहले ऐसा लगा था कि सोवियत संघ के किसी पुराने उपग्रह के मलबे से उसे खतरा हो सकता है.
नासा के अधिकारियों ने एक बयान में कहा, ‘मिशन नियंत्रण से इस बात की जांच हो चुकी है कि परिक्रमा कर रहे मलबे से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन और अंतरिक्ष यान अटलांटिस को कोई खतरा नहीं है.’