यूपी की मुख्यमंत्री मायावती ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर ज़ोरदार हमला बोला है. मायावती ने कहा कि राहुल गांधी यूपी में नाटकबाज़ी बंद करें.
मायावती ने कहा कि अच्छा होगा कि राहल गांधी बढ़ती महंगाई पर अपना ध्यान लगाएं. उन्होंने सवाल किया कि राहुल को यूपी पर गुस्सा आता, लेकिन उन्हें कांग्रेस शासित अन्य राज्यों पर गुस्सा क्यों नहीं आता है?
मायावती ने चुनावी दांव खेलते हुए लखनऊ में एक विश्वविद्यालय का लोकार्पण किया. ख़ास बात यह है कि इस विश्वविद्यालय का नाम बीएसपी महासचिव और राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा की मां के नाम पर रखा है. इसी लोकार्पण के बहाने मायावती ने कांग्रेस और दूसरी विरोधी पार्टियों पर निशाना साधा.