अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पाकिस्तान में एक खाद्य वितरण केंद्र पर शनिवार को हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा है कि यह वहां के नागरिकों का अपमान है.
ओबामा ने एक बयान में कहा, ‘पाकिस्तान के खार में हुए आतंकवादी हमले की मैं घोर निंदा करता हूं. विश्व खाद्य कार्यक्रम के एक वितरण केंद्र के बाहर निर्दोष नागरिकों की हत्या पाकिस्तान की जनता और पूरी मानवता का अपमान है.’
उन्होंने कहा, ‘‘मुश्किल की इस घड़ी में अमेरिका पाकिस्तान की जनता के साथ है. हम पाकिस्तान की ओर से अपने लोगों को शांति, सुरक्षा और न्याय दिलाने के लिए किए जा रहे प्रयासों को मजबूती के साथ समर्थन देते रहेंगे.’ पाकिस्तान के खार इलाके में कल आत्मघाती हमले में 40 से अधिक लोग मारे गए थे और करीब 100 लोग घायल हो गए थे.