विवादों की वजह से सुर्खियों में बने रहने वाले आसाराम बापू के दिल्ली स्थित आश्रम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया.
हमला दिल्ली के रिज रोड में बने आश्रम पर सोमवार सुबह किया गया. हमले में आश्रम के प्रमुख और ड्राइवर जख्मी जख्मी हो गए. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमलावरों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है.