जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर घाटी को अशांत करने की कोशिश की जा रही है.
मिस्र की तर्ज पर घाटी में सरकार बदलने को लेकर आंदोलन की संभावना को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में संवाददाताओं को मुख्यमंत्री ने बताया ‘जाहिर तौर पर कश्मीर को अशांत करने की कोशिश की जा रही है.’
पीडीपी का नाम लिये बगैर उन्होंने कहा ‘ये कुछ भड़काने वाले तत्व वही ताकतें है जिन्होंने पिछली गर्मियों के दौरान पत्थर चलाये जाने की घटना के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोला था.’