दिल्ली पुलिस ने एक आस्ट्रेलियाई टीवी चैनल द्वारा दिखाये गए उस स्टिंग आपरेशन को ‘पूरी तरह फर्जी और जान बूझकर रचा गया’ बताया है जिसमें जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पर सुरक्षा व्यवस्था में ढिलाई का दावा किया गया है.
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजन भगत ने कहा कि यह स्टिंग आपरेशन पूरी तरह फर्जी और गलत है और रिपोर्टर गलत तस्वीर पेश कर रहा है. उन्होंने कहा कि रिपोर्टर मुख्य मार्ग के पास बने बैरीकेड से आता हुआ दिखाया गया है जो स्टेडियम के मुख्य द्वार से काफी दूर है.
उन्होंने कहा कि यह स्टिंग आपरेशन जान बूझकर रचा गया लगता है क्योंकि रिपोर्टर को पता भी नहीं है कि अमोनियम नाइट्रेट एक उवर्रक है और भारत में इसकी बिक्री निषेध है.