कॉमनवेल्थ गेम्स खत्म होते होते एक चौंकानेवाली खबर आ ही गई है. ऐसी खबरें है कि 13 अक्टूबर को बैंगलौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की करारी हार के बाद खेलगांव में रह रहे ऑस्ट्रेलियाई एथलीट इस कदर बौखला गए थे कि उन्होंने उनके इस्तेमाल के लिए दी गई वॉशिंग मशीन पर गुस्सा उतार दिया.
13 अक्टूबर औऱ 14 अक्टूबर की रात करीब 3 बजे वॉशिंग मशीन ऑस्ट्रेलियाई एथलीटों ने नीचे फेंक दी. सुबह खेलगांव में तैनात पुलिस ने टूटी हालत में वॉशिंग मशीन ऑस्ट्रेलियाई एथलीटों के फ्लैट के नीचे से बरामद की.
घटना के बारे में जब आजतक ने खेलगांव के प्रशासक से बात की तो उन्होंने ये तो माना कि वॉशिंग मशीन तोड़ने की घटना हुई लेकिन उन्होंने कहा हर खेल के आयोजन में ऐसी छोटी मोटी घटनाएं होती रहती हैं.
खेलगांव के प्रशासक के मुताबिक जब 13 अक्टूबर के तड़के जब 300 ऑस्ट्रेलियाई एथलीट लौट रहे थे तो वॉशिंग मशीन तोड़ने की घटना हुई. वैसे खेलगांव के प्रशासक ने इससे इनकार किया इस घटना का क्रिकेट की हार से कोई लेना देना है.