scorecardresearch
 

मोहाली टेस्‍ट: वॉटसन का शतक, पहले दिन का खेल खत्‍म

सलामी बल्लेबाज शेन वाटसन की शानदार शतक के बदौलत आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन खेल खत्‍म होने तक 5 विकेट पर 224 रन बना लिये थे.

Advertisement
X

Advertisement

सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन की शानदार शतक के बदौलत आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन खेल खत्‍म होने तक 5 विकेट पर 224 रन बना लिये थे.

टॉस जीतकर पारी की शुरुआत करने आए साइमन काचिट और शेन वॉटसन की जोड़ी को जहीर ने जल्‍द ही झटका देते हुए काचिट को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट कर चलता किया.

हालांकि इसके बाद पोंटिंग ने वाटॅसन ने के संग मिलकर 141 रन की साझेदरी करके अपनी टीम को जल्‍द लगे झटके से उबारा. वॉटसन को शून्य और 38 के स्कोर पर जीवनदान भी मिला जब वीरेंद्र सहवाग और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उनके कैच छोड़े.

पोंटिंग अर्धशकत के बाद 71 रन बनाकर रन आउट हो गए. पोंटिंग के बाद क्रीच पर आए माइकल क्‍लार्क ज्‍यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक सके. क्‍लार्क (14) को हरभजन ने अपना शिकार बनाकर भारत को तीसरी सफलता दिलाई.

Advertisement

इसके बाद दोनों सफलताएं जहीर के खाते में दर्ज हुई उन्‍होंने इसी को 17 रन के‍ निजी स्‍कोर पर एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया जबकि नार्थ को बिना खाते खोले ही बोल्‍ड करके पवेलियन की राह दिखाई.

Advertisement
Advertisement