ऑस्ट्रेलिया में एक और भारतीय को निशाना बनाने का मामला सामने आया है. ताजा मामले में भारतीय समुदाय के एक युवक को स्थानीय लोगों के एक समूह द्वारा पीटने की घटना के बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम सिडनी के कूगी समुद्रतट पर ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलिया में स्थाई नागरिक को स्थानीय लोगों ने पीटा. न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने एक वक्तव्य में बताया कि हमले के संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
अदालत ने मंगलवार को इस व्यक्ति को सशर्त जमानत दे दी. मामले की अगली सुनवाई 24 फरवरी को होगी. वक्तव्य में कहा गया है कि घटना की आगे की जांच जारी है. पुलिस पीड़ित को मामले से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध कराती रहेगी.
सुरक्षा कारणों से अपना नाम न जाहिर करने की शर्त पर हमले के शिकार इस युवक ने बताया कि हमलावरों ने उसे लात-घूंसे मारे. उसने बताया कि वह पिछले 11 वर्ष से यहां रह रहा है, लेकिन कभी ऐसा नहीं हुआ.
उसने बताया कि पुलिस 40 मिनट बाद आई और उसने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. युवक को कोई बाहरी चोट नहीं लगी है, लेकिन उसने कहा कि उसकी गर्दन, पीठ और सिर में बहुत दर्द है.