ऑस्ट्रिया सरकार ने लीबियाई नेता मुअम्मर गद्दाफी के करीबी मुस्तफा जारती की संपति सील कर दी है.
जारती पिछले महीने त्रिपोली से वियेना पहुंचे थे जहां आतंकवादनिरोधी पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.संपति सील करने का ‘ऑस्ट्रियन सेंन्ट्रल बैंक (ओईएनबी) का आदेश आधिकारिक पत्र में प्रकाशित हुआ. तत्काल प्रभाव से लागू इस आदेश के मुताबिक जारती ऑस्ट्रिया में जमा अपनी राशि का इस्तेमाल नहीं कर सकते.
ऑस्ट्रिया की संवाद समिति एपीए को दिए एक साक्षात्कार में जारती ने इस निर्णय को मजाक बताया. उनके पास 2006 से ऑस्ट्रिया का पासपोर्ट है. उन्होंने कहा कि वह ऑस्ट्रिया सरकार के खिलाफ मुकदमा करने की सोच रहे हैं.
वियेना स्थित विदेश मंत्रालय ने बुधवार को ओईएनबी से कहा था कि वह जारती की संपति सील कर दे क्योंकि ऐसी आशंका है कि वह अपनी संपति गद्दाफी के अन्य करीबियों को दे सकते हैं.
जारती ने बताया कि वह अपने परिवार से मिलने के लिए 21 फरवरी को त्रिपोली से वियेना आए. जारती की पत्नी वियेना में ही है. ऑस्ट्रिया की मीडिया के अनुसार जारती पर गद्दाफी की संपति के प्रबंधन की जिम्मेदारी थी. हालांकि जारती ने कहा, ‘यह कोरी अफवाह है.’