scorecardresearch
 

बीते वर्ष वाहन उद्योग रहा टॉप गीयर में

उच्च आर्थिक वृद्धि और ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिये जाने से बीते वित्त वर्ष में वाहन उद्योग तेज रफ्तार से आगे बढ़ा. नये मॉडल की लॉचिंग और वाहनों की मांग अच्छी रहने से वर्ष 2010-11 के दौरान भारतीय वाहन उद्योग की बिक्री 26.17 प्रतिशत बढ़ी.

Advertisement
X

उच्च आर्थिक वृद्धि और ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिये जाने से बीते वित्त वर्ष में वाहन उद्योग तेज रफ्तार से आगे बढ़ा. नये मॉडल की लॉचिंग और वाहनों की मांग अच्छी रहने से वर्ष 2010-11 के दौरान भारतीय वाहन उद्योग की बिक्री 26.17 प्रतिशत बढ़ी.

Advertisement

हालांकि, आटोमोबाइल उद्योग का मानना है कि चालू वित्त वर्ष में वाहन बिक्री में वृद्धि की रफ्तार धीमी पड़कर 12.15 प्रतिशत तक रहने की आशंका है. सोसाइटी ऑफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) के अनुसार, 2011-12 में वाहन बिक्री वृद्धि दर घटकर 12.15 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है. उसने यह भी अनुमान जताया है कि भारतीय वाहन उद्योग चालू वित्त वर्ष के दौरान ब्राजील को पीछे छोड़कर दुनिया का छठा सबसे बड़ा बाजार बन सकता है.

सियाम द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2010-11 में देश में वाहनों की कुल बिक्री 1,55,13,156 इकाइयों की रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष के दौरान 1,22,95,397 इकाइयों की थी. सियाम के अध्यक्ष पवन गोयनका ने संवाददाताओं को बताया, ‘पिछला साल काफी शानदार रहा. {mospagebreak}

बेहतर जीडीपी वृद्धि दर, ढांचागत विकास पर अधिक खर्च, उपभोक्ताओं का मजबूत भरोसा और ग्रामीण क्षेत्र पर सरकार द्वारा विशेष ध्यान दिए जाने सहित विभिन्न कारकों से वाहन उद्योग को यह सफलता हासिल करने में मदद मिली.’ गोयनका ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में यात्री वाहन खंड में 24 नए माडल लांच किए गए. दोपहिया वाहनों में 16 नए माडल लांच हुए.

Advertisement

बीते वित्त वर्ष के दौरान घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 29.73 प्रतिशत बढ़कर 19,82,702 इकाइयों की रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 15,28,337 इकाइयों की थी. समीक्षाधीन वर्ष में मारुति सुजुकी की बिक्री 26.24 प्रतिशत बढ़कर 9,66,447 कारों की रही, जबकि हुंदै मोटर की बिक्री 13.95 प्रतिशत बढ़कर 3,58,904 कारों की रही. वहीं टाटा मोटर्स की बिक्री 27.21 प्रतिशत बढ़कर 2,56,202 कारों की रही.

दोपहिया वाहन खंड में वर्ष 2010-11 में बिक्री 22.86 प्रतिशत बढ़कर 90,19,090 वाहनों की रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 73,41,122 इकाइयों की थी. इस दौरान हीरो होंडा की बिक्री 14.73 प्रतिशत बढ़कर 49,26,390 इकाइयों की रही, जबकि बजाज ऑटो की बिक्री 35.52 प्रतिशत बढ़कर 24,14,603 वाहनों की रही. वर्ष 2010-11 के दौरान स्कूटर की बिक्री 41.79 प्रतिशत बढ़कर 20,73,797 इकाइयों की रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 14,62,534 इकाइयों की थी.

Advertisement
Advertisement