सीएनजी के दाम बढ़ने के मद्देनजर दिल्ली सरकार ऑटोरिक्शा और टैक्सियों के किराये में वृद्धि करने की अनुमति दे सकती है. परिवहन मंत्री के साथ बैठक के बाद ऑटो संघ के नेताओं ने बुधवार को यह बात कही.
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र तिपहिया चालक संघ के अध्यक्ष एम.एस. मंसूरी ने बताया, 'सरकार सीएनजी (कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस) के दाम घटाने को राजी नहीं है, लेकिन किराये में बढ़ोतरी का प्रस्ताव स्वीकार करने को तैयार है. दिल्ली के परिवहन मंत्री अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि किराया बढ़ाने की हमारी मांग पर वह विचार करेंगे.'
ऑटोरिक्शा और टैक्सी चालक संघ के अनुसार, इस समय ऑटो का शुरुआती दो किलोमीटर का किराया 19 रुपये है. मंसूरी ने कहा, 'सीएनजी का दाम 25 रुपये प्रति किलो से बढ़कार 38.35 रुपये प्रति किलो कर दिया गया है. ऐसे में हमें किराया 19 रुपये से बढ़ाकर 29 रुपये करने की जरूरत है.' इसके अलावा, संघ की मांग प्रति किलोमीटर किराया 6.50 रुपये की बजाय अब नौ रुपये करने की है.