scorecardresearch
 

जवाहिरी को ढेर करने के लिए अमेरिका प्रतिबद्ध

अमेरिका ने कहा है कि वह ओसामा बिन लादेन की तरह अल कायदा के नए अमीर अयमान अल जवाहिरी का पता लगाकर उसे मार डालने के लिए प्रतिबद्ध है.

Advertisement
X

Advertisement

अमेरिका ने कहा है कि वह ओसामा बिन लादेन की तरह अल कायदा के नए अमीर अयमान अल जवाहिरी का पता लगाकर उसे मार डालने के लिए प्रतिबद्ध है.

अमेरिकी ज्वाइंट चीफ्स आफ स्टाफ के अध्यक्ष एडमिरल माइक मुलेन ने पेंटागन में संवाददाताओं से कहा कि जवाहिरी और उसका संगठन अब भी उनके देश के लिए खतरा हैं. उन्होंने कहा कि हमने ओसामा बिन लादेन को पकड़ने या मार गिराने का प्रयास किया और उसे मार गिराने में सफल हुए, हम जवाहिरी के मामले में भी वैसे प्रयास ही करेंगे.

मुलेन ने कहा था कि वह जवाहिरी को ओसामा का उत्तराधिकारी बनाए जाने की खबरों से चकित नहीं हैं, जवाहिरी पर 2.5 करोड़ डालर का इनाम घोषित है.

उल्लेखनीय है कि अल कायदा ने अल जवाहिरी को अपना नया प्रमुख घोषित किया है. इसके पहले दो मई को पाकिस्तान में एक अमेरिकी आपरेशन में ओसामा मारा गया था.

Advertisement

रक्षा मंत्री के रूप में अपने आखिरी संवाददाता सम्मेलन में राबर्ट गेट्स ने कहा था कि अल कायदा की यह घोषणा हमें याद दिलाती है कि भारी नुकसान होने और ओसामा के मारे जाने के बावजूद वह अपने एजेंडा पर कायम है.

Advertisement
Advertisement