अयोध्या के विवादित स्थल पर मालिकाना हक के मामले में फैसले की घड़ी जैसे जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे लोगों तक व्यक्तिगत रुप से न पहुंच पाने वाले सामाजिक संगठन तथा प्रबुद्ध लोगों ने आधुनिक तकनीक का सहारा लेते हुए ‘एसएमएस’ के जरिये देश में शांति व्यवस्था बनाये रखने की आम जनता से अपील की है.
मंदिरों तथा मस्जिदों के नुमाइंदो ने भी इस आधुनिक तकनीक का सहारा लेते हुए अपने अपने समर्थकों से अदालत का फैसला अपने पक्ष में आने के लिए दुआ करने की अपील की है लेकिन साथ ही साथ देश में अमन और चैन बनाये रखने को सर्वोपरि बताया है.
एसएमएस के जरिये अपील करने वाले विश्व हिन्दू परिषद के अंतराष्ट्रीय महामंत्री डा. प्रवीण भाई तोगड़िया ने अपने समर्थकों से कहा है कि 450 सालों के संघर्ष और त्याग के बाद अयोध्या में राममंदिर के निर्माण के लिए प्रार्थना करें.
रामजानकी मंदिर के मंहत तथा एक साप्ताहिक अखबार निकालने वाले एवं सामाजिक संगठन ‘अयोध्या की आवाज’ के कर्ताधर्ता जुगुल किशोर शरण शास्त्री ने लोगो से साम्प्रदायिक सौहार्द और शांति बनाये रखने की अपील की है.
शांति और सौहार्द के लिए कुछ दिनों पहले फैजाबाद के गुलाबबाड़ी मैदान से गांधी पार्क अयोध्या तक शांति मार्च निकालने वाले शास्त्री ने अपने संदेश में यह भी अपील की है कि राम और खुदा के नाम पर लोग एक दूसरे से न लड़े.